मेरा तो कोई दोस्त नही है, सब तो मेरे कलेजे के टुकडे ह
दोस्त चाहे अच्छा हो या बुरा, पर होना तो जरुर चाहिए.
एक सच्चा दोस्त ही आपको बताता है कि, क्या चीज आपके लिए अच्छी है या अच्छी नहीं है.
जिंदगी हमे कई अच्छे दोस्त दे सकती है, लेकिन सच्चे दोस्त हमे अच्छी जिंदगी भी दे सकते है.
एक सच्चा दोस्त ही आपके हर,अच्छे और बुरे वक्त में साथ देता है.
माना आज दोस्तों की मंज़िले अलग हैं दोस्तों, हमारे बचपन के यादों के रास्ते एक हैं.
मेरे जिगरी दोस्त भले ही कम हैं, पर जितने भी है किसी से कम नहीं है.
मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत का एक हिस्सा है, तुम मुझे खुश समझ कर दुआओ में भूल मत जाना.
जी लो हर लम्हे को बीत जाने से पहले, लौट कर यादें आती है वक़्त नहीं.
मेरी ज़िन्दगी में आना सभी के बस में है, पर जाना तो सिर्फ हमारे बस में है.
जिनके वजह से मै आज हूँ,आज उन्ही का दिन है.
Dosti Attitude Status In Hind
सच्चा दोस्त रूठे तो उसे हजार बार मनाओ, माला जीतनी बार भी टूटे उसे पिरोना ही पड़ता हैं.
तुम्हारी जब भी याद आती हैं दोस्त, आँखों में खुशी के आंसू दे जाती हैं.
एक दोस्त ढूंढ रहा हू दोस्ती के लिए,कोई तैयार हो दोस्ती के ख़ातिर जान देने के लिए.
तुझे याद करता हू मेरे दोस्त, अपने चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए.
Best-2-Line-Dosti-Status-In-Hindi
जिस दोस्त को अपना बनाया था, आज वो हमें पराया कह गया मुझे.
दोस्त तो दोस्त होता हैं,चाहे कितना भी बुरा क्यों न हो.
व्यवसाय पर आधारित दोस्ती, दोस्ती पे आधारित व्यवसाय से बेहतर है
दोस्ती तो दो शरीरों में रहने वाली, एक अमर आत्मा है.
latest 2 Line Dosti Status In Hindi
तुझ से दोस्ती होने पर मुझे पता चला,कि बेवकूफ का मतलब क्या होता है.
अगर बरक़रार रही हमारी दोस्ती, सारी जिंदगी करेंगे मस्ती.
हमारी दोस्ती सदा सलामत रहे, इसे किसी की नज़र न लगे.
तेरे जैसा यार कहा कहा ऐसा याराना, याद करेगी दुनिया तेरा मेरा याराना.
बड़ा दुआ माँगने पर ही,सच्चा दोस्त मिलता है.
एक टिप्पणी भेजें