Dosti Shayari in Hindi with images download for Facebook share chat Instagram posts. our website posts unique friendship poetry for valentines day wishes and WhatsApp status. So friends download any Dosti Shayari share it with your best friends.
सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है,ये तो आंखो से बयां होती है,दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है.
Dosti Shayari in Hindi
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही, दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही, हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं, पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं.
आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए, दिल है बे-घर उसे एक घर चहिए, बस यूही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’ ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए.
sad Dosti Shayari status best dosti status
मेरी दोस्ती के सारे एहसास लेलो, दिल से प्यार के सारे जज़्बात लेलो, नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा, चाहे इस दोस्ती के इम्तिहान हजार लेलो.
हर दोस्त से बात करना फितरत है हमारी, हर दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी, कोई हमें याद करे या ना करे, लेकिन सबको याद करना आदत है हमारी.
दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है, दोस्ती सुख दुख की पहचान होती है, रूठ भी जाए हम तो दिल से मत लगाना, क्योंकि दोस्ती थोड़ी नादान होती है.
Best Dosti Shayari
रिश्तो से बड़ी चाहत और क्या होगी, दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी, जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा, उसे जिंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी.
खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना; लहू बनके मेरी नस-नस में बहना; दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना; इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना.
dosti status sharechat
गीत की जरुरत महफ़िल में होती है, प्यार की जरुरत हर दिल में होती है, बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी, क्योंकि दोस्त की जरुरत हर पल में होती है.
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी, मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी, कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त, होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी.
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता, दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता, चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको, आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता.
download Dosti Shayari in Hindi
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर, बाते रह जाती है कहानी बनकर, पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है, कभी मुस्कान तो कभी, आँखों का पानी बनकर.
तू दूर है मुझसे और पास भी है, तेरी कमी का एहसास भी है, दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहाँ में, पर तू प्यारा भी है और खास भी है.
रिश्तों की यह दुनिया है निराली, सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी, मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी, अगर आ जाये मुस्कान होंठों पे तुम्हारी.
खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है! अपनो पे भरोसा है तो दुआ साथ है! जिदंगी से हारना मत ऐ दोस्त, ज़माना हो ना हो ये दोस्त तेरे साथ है!
Dosti Pe Shayari dikhao
रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है, सितारों की जरूरत आसमान को होती है, आप हमें भूल न जाना, क्योंकी दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है.
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता, कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता, दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं, पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता.
हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता, जगह तो दिल में बनायीं जाती हैं, पास होकर भी दोस्ती इतनी अटूट नहीं होती, जितनी की दूर रह कर निभाई जाती हैं.
dosti shayari status hindi
हर तरफ कोई कीनारा न होगा, गैरों का क्या अपनों का भी सहारा न होगा, कर लो आजमाइश तुम सारी दुनियाँ की, मेरे जैसा कोई और दोस्त तुम्हारा न होगा.
रौशनी के लिए दिया जलता हैं, शमा के लिए परवाना जलता हैं, कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं, और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं.
Boy friends ke liye Dosti Shayari in Hindi
स्ती तो एक झोका हैं हवा का, दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का, औरो के लिए चाहे कुछ भी हो, हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का.
दोस्ती ज़िन्दगी में रौशनी कर देती हैं, हर ख़ुशी को दोगुनी कर देती हैं, कभी झूम के बरसती हैं बंज़र दिल पे, कभी अमावस को चांदनी कर देती हैं.
ये दोस्ती चिराग हैं जलाए रखना, दोस्ती खुशबू हैं महकाए रखना, हम रहे आपके दिल में हमेशा के लिए, इतनी जगह दिल में हमारे लिए बनाए रखना.
आप जैसा दोस्त हर एक का ख्वाब होता है, जिंदगी में जिनका एक अलग अंदाज़ होता है, माना कि आसमा पे लाखो है तारे मगर, आप सा दोस्त तारों में भी आफताब होता है.
दोस्ती शायरी हिंदी में
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं, तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं, यूँ तो मिल जाता है हर कोई, मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं.
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती, न करेंगे किसी से वादा, पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा.
dosti attitude status in hindi 2 line
बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो, धूप आये तो सरसों पीली न हो, ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि, तेरी याद आये और पलकें गीली न हों.
सितारों के बीच से चुराया है आपको, दिल से अपना दोस्त बनाया है आपको, इस दिल का ख्याल रखना, क्योंकि इस दिल के कोने में बसाया है आपको.
कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है, नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है.
Dosti Shayari in Hindi
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम, दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम, आप जैसे दोस्त का सहारा है, तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.
जो तू चाहे वो तेरा हो,रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो.
आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए, बस यूँही साथ चलते रहो ऐ दोस्त, यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए.
दील से लिखी बात दील को छू जाती है, ये अक्सर अनकही बात कह जाती है, कुछ लोग दोस्ती कॆ मायनॆ बदल दॆतॆ है,और कुछ लोगो कि दोस्ती सॆ दुनिया बदल जाती है.
ladki se Dosti Shayari status
सुरज कॆ सामने रात नही होती, सितारो सॆ दिल की बात नही होती, जिन दोस्तो को हम दिल सॆ चाहतॆ है न जानॆ क्यो उनसॆ मुलाकात नही होती.
दोस्त को भूलना ग़लत बात है, उन्ही का तो जिंदगी भर साथ है, अगर भूल गये तो सिर्फ़ खाली हाथ है, अगर साथ रहे तो ज़माना कहेगा- क्या बात है.
दोस्ती चीज नहीं जताने की, हमें आदत नहीं किसी को भुलाने की,हम इसलिये आपसे कम बात करते हैं, की नजर लग जाती है रिश्तों को जमाने की.
dosti status download
हम अपने पर गुरुर नहीं करते, याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते. मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले, तो उससे अपने दिल से दूर नहीं करते.
कोई दौलत पर नाज़ करते हैं, कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं, जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो, वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं.
download karne wala Dosti Shayari
वादा ना करो उसे तुम निभा ना सको, चाहो ना जिसको उसे तुम पा ना सको, दोस्त तो दुनिया मैं बहुत होते हैं, पर एक खास रखो, जिस के बिना आप मुस्कुरा ना सको.
दोस्ती शब्द का मतलब बड़ा ही मस्त होता हैं, दों हस्ती जब दों हस्ती मिलती है, तब दोस्ती होती है.
sachi dosti status in hindi
एक चिंगारी अंगार से कम नहीं होती,सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,ये तो अपनी-अपनी सोच का फर्क है,वर्ना दोस्ती भी किसी प्यार से कम नहीं होती.
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,साथ रहेंगे आपके उम्र भर के लिए,हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे.
ज़िन्दगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी,दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी,आँखों में हमारी आँसू है तो क्या,खुदा से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी.
Beautiful Dosti Shayari
लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे, हर खुशी तुम पर कुर्बान कर देंगे,जिस दिन हो कमी मेरी दोस्ती में बता देना, उस दिन ज़िन्दगी को आखिरी सलाम कह देंगे.
उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे,राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की, दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे.
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे, तुम्हे भूल कर जियूं ये खुदा न करे, रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बन कर, ये बात और है ज़िन्दगी वफ़ा न करे.
दोस्त ज़िन्दगी का चाँद होता है, दिल ज़मीन का आसमान होता है, बदनसीब वो होते हैं जिनका कोई दोस्त नहीं, क्योंकि दोस्त तो धड़कते दिल की जान होता है.
तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में, सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में, एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा, कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में.
हर खुशी से खूबसूरत तेरी शाम कर दूँ, अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ, मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी ऐ दोस्त, हर बार ये ज़िन्दगी तुझ पे कुर्बान कर दूँ.
गुनाह कर के सज़ा से डरते हैं, ज़हर पी के दवा से डरतें हैं , दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमें, हम दोस्तों के खफा होने से डरते है.
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी, दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी, जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा, उसे ज़िन्दगी से शिकायत क्या होगी.
दोस्ती का फ़र्ज़ हम यूँ अदा करते हैं, दोस्त के नाम पर जान फ़िदा करते हैं, तुम्हे फूल का ज़ख्म भी न आने पाए, अल्लाह से रोज बस ये ही दुआ करते है.
दोस्ती शायरी हिंदी में लिखी हुई
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त, मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले.
आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से, दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ.
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते, न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में.
देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम, तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की.
Dosti Shayari in Hindi
जो कोई समझ न सके वो बात है हम, जो ढल के नई सुबह लाये वो रात हैं हम, छोड़ देते हैं लोग रिस्ते बनाकर यूँ ही, जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम.
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है, कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है, बिक जाता है हर रिस्ता इस जमाने में, सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नोट फॉर सेल है.
दिए तो आंधी में भी जला करते हैं, गुलाब तो काँटों में ही खिला करते हैं, खुशनसीब बहुत होती है वो शाम, जिसमे दोस्त आप जैसे मिला करते हैं.
एक टिप्पणी भेजें