वफा का नाम न लो अब वफा अब दिल दुखाती है वफा का नाम लेने से एक बेवफा की याद आती है
कुछ लम्हे आये जिंदगी में कुछ लम्हों के लिए आज भी तरस्ते हम उन लम्हों के लिए भगवान ने हमसे कहा कुछ मांग लो हमने कहा वो लम्हे फिर देदो कुछ लम्हों के लिए
sad shayari in hindi
चुप चाप रेहती है वो कुछ केहती भी नहीं जिसके लिए लिखता हुं पता नहीं वो पढती भी है या नहीं
गीले काग़ज़ की तरह है जिंदगी हमारी कोई लिखता भी नहीं कोई जलाता भी नहीं इस कदर अकेले हो गए है हम आजकल कोई सताता भी नहीं कोई मनाता भी नहीं
आपकी याद आये तो दिल क्या करे याद दिल से न जाये तो दिल क्या करे सोचा था सपनो में मुलाक़ात होगी मगर नींद ही न आये तो हम क्या करें
न जाने तुमपे इतना यकीन क्यूँ है तेरा ख्याल भी इतना हसीन क्यूँ है सुना है प्यार का दर्द मीठा होता है तो आँख से निकला ये आँसु नमकीन क्यूँ है?
जो नहीं आता उसका इंतज़ार क्यूँ होता है किसी के लिये अपना ये हाल क्यूँ होता है वैसे तो इस दुनिया मै काफी चीज़े प्यारी है लेकिन जो नहीं मिलता उसी से प्यार क्यूँ होता है
चले गए दूर कुछ पल के लिए दूर रहकर भी करीब हो हर पल के लिए कैसे याद न आये एक पल के लिए जब दिल मे हो आप हर पल के लिए
बेखबर हो गए हैं कुछ लोग जो हमारी ज़रूरत अब महसूस नहीं करते कभी बहुत बातें किया करते थे हमसे अब कैसे हो? ये भी पूछा नहीं करते
आओ मिलकर मोहब्बत को आग लगा दे की फिर ना तबाह हो किसी मासूम की जिंदगी
अभी जरा वक़्त है उसको मुझे आजमाने दो वो रो रो कर पुकारेगी मुझे बस मेरा वक़्त तो आने दो
sad shayari in hindi for girlfriend
अब तेरे साथ रहूँ या फिर तुझसे किनारा कर लूँ ज़रा ठहर जा ए दिल मै ये फैसला दोबारा कर लूँ
बदलने को तो इन आँखों के मंज़र कम नहीं बदले तुम्हारी याद के मौसम हमारे ग़म नहीं बदले तुम अगले जन्म में हम से मिलोगी तब तो मानोगी ज़माने और सदी की इस बदल में हम नहीं बदले
मोहब्बत के जख्मों पर शायरी का मरहम तो लगा लिया है दोस्त पर जैसे ही घाव भरते है वो चेहरा फिर मुस्कुरा देता है
बहुत मुश्किल से करता हूँ तेरी यादों का कारोबार मुनाफा कम है पर गुज़ारा हो ही जाता है
एक चेहरा था दो आखें थीं हम भूल पुरानी कर बैठे एक किस्सा जी कर खुद को ही हम एक कहानी कर बैठे
दुआ कौन सी थी हमें याद नहीं बस इतना याद है की दो हथेलिया जुडी थी एक तेरी थी एक मेरी थी
मैने इक माला की तरह तुमको अपने आप मे पिरोया हैं याद रखना टूटे अगर हम तो बिखर तुम भी जाओगे
सब होंगे यहाँ पर हम न होंगे हमारे न होने से लोग कम न होंगे हमारे जैसे लाखों मिलेंगे आपको पर वो हम न होंगे
मेरी आँखों में मोहब्बत के जो मंज़र है तुम्हारी ही चाहतों के समंदर है मैं हर रोज चाहता हूँ कि तुझसे ये कह दूँ मगर लबों तक नहीं आता जो मेरे दिल के अंदर है
अगर किसी चीज पर ध्यान न दो तो वो चीज हाथ से निकल जाती है फिर चाहे वो वक्त हो या फिर कोई आपका चाहने वाला
पता नहीं लोग दूसरों को उदास करके खुद कैसे खुश रह लेते है
हम तो नादाँ है क्या समझेंगे उसूल ऐ मोहब्बत तुजे चाहना था चाहते है और चाहते ही रहेंगे
ना कसूर आपका है ना गलती मेरी है वक्त ने आपको बदल दिया और आपने मुझे
इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता लाख निभाओ रिश्ता कोई अपना नहीं होता गलतफ्ऱेमी रहती है थोड़े दिन फिर इन आँखों में आसुओं के सिवा कुछ नहीं होता
कुछ लोगों की जिंदगी में खुशियां लिखी ही नहीं होती शायद में भी उन्ही में से एक हूँ
दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है होश जब आता है तो वक्त निकल जाता है
जब इंसान का जी भर जाता है ना तब उसको वक्त नहीं मिलता बात करने के लिए
sad shayari hindi me download
तेरी याद में ये दिल ऐसे खो जाता है जैसे गणित की क्लास में कोई बच्चा सो जाता है
बहुत खूबसूरत है आँखे तुम्हारी इन्हें बना दो किस्मत हमारी हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ अगर मिल जाए मोहब्बत तुम्हारी
तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है तेरी खुशी मेरी शान है कुछ भी नहीं मेरी जिंदगी में बस इतना समझले तू ही मेरी जान है
उसने पूछा कि हमारी चाहत में मर सकते हो हमने कहा कि हम मर गए तो तुम्हें चाहेगा कौन
सुनो अपनी मीठी सी आवाज़ भेजना मुझे अपने मोबाइल की कॉलर ट्यून बनानी है
कैसे कहूँ कि इस दिल के लिए कितने खास हो तुम फासले तो कदमों के हैं पर हर वक्त दिल के पास हो तुम
Love sad shyari for love life
ना दिल की चली ना आँखों की हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए
न तुमसे नजर मिली नहीं दीदार हुआ बस दिल से दिल मिला और इश्क बेशुमार हुआ
बनालो उसे अपना जो दिल से तुम्हे चाहता है खुदा की कसम ये चाहने वाले बडी मुश्किल से मिलते है
आँखों में आंसुओं की लकीर बन गई जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई हमने तो सिर्फ रेत में उंगलियाँ घुमाई थी गौर से देखा तो आपकी तस्वीर बन गई
इससे ज़्यादा तुम्हें और कितना करीब लाऊँ मैं तुम्हें दिल में रख कर भी तुझे देखे बिना मेरा दिल नहीं भरता
नज़र जब मिली तो फसाना हो गया एक पल मे दिल तेरा दिवाना हो गया जब से वह आए हैं मेरी ज़िन्दगी मे अंदाज़ प्यार का शायराना हो गया
सुनो डॉक्टर्स एक इश्क का इंजेक्शन हमे भी लगा दो उसके इश्क मे दर्द बहुत होता है
हाल तो पूछलू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है
उसका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा है क्यूंकि ना तो उसका गुस्सा कम होता है और ना मेरा प्यार
तुमसे मिले हैं जबसे जी चाहता है बिछड़ जाएं सबसे
दिल हँसता है आँखें मुस्कुराती है और साँसे खिल उठती हैं जब जब तेरी याद आती है
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो बहुत चोट लगती है मेरे दिल को ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो
तुम याद आए मोसम सुहाना हो गया चंद सांसे लेने का फिर से बहाना हो गया
तुझको हर बार नई नज़र से देखा मैने मुझको हर बार नया इश्क़ हुआ है तुझसे
एक टिप्पणी भेजें