Domain and Hosting in Hindi - अच्छी पेशेवर website बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। यूनिक domain और web hosting, दोस्तों अगर आप अपनी खुद की website बनाना चाहते हैं, यां blogging शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए ये आर्टिकल मील का पत्थर साबित होगा।
डोमेन, होस्टिंग की सम्पूर्ण जानकारी
दुनिया तेजी से डिजिटल होती जा रही है, ज्यादातर समझदार लोग अपने बिजनेस को ऑनलाइन ला रहे अर्थात बिज़नेस की वेबसाइट बनाते है। और घर बैठे सेल्लिंग करके अच्छी खासी इनकम जेनेरेट करते हैं। और जो लोग कोई बिजनेस नहीं करते वो आर्टिकल लिख कर घर बैठे लाखो रूपी मणिना कमा रहे हैं।
आजकल तो बड़ी बड़ी कम्पनिया भी ऐसे एम्प्लॉय hire करती है जो वर्क फ्रॉम होम करें, क्यों की इससे कंपनी को इंफ्रास्ट्रक्चर का खर्चा नहीं करना पड़ता ।
आप समझते है की वेबसाइट डेवलपमेंट कितनी महत्वपूर्ण होती जा रही है.इस लिए आपको भी वेबसाइट बनाने की जानकारी होनी चाहिए. किसी भी अच्छी वेबसाइट को बनाने के लिए सबसे जरुरी है ।
Domain Name:-
Domain Name डोमेन नाम.किसी भी वेबसाइट का यूनिक नाम होता है, एक अच्छा डोमेन हमारी website का गूगल users में अच्छा प्रभाव डालता है। और seo के लिहाज से भी डोमेन नाम बहुत महत्वपूर्ण रोल अदा करता है.डोमिन नाम ऐसा होना चाहिए जो विज़िटर्स को आसानी से याद हो जाए।
बड़ी वेबसाइट amazon.com, google.com, जैसी बड़ी वेबसाइट के नाम बहुत छोटे और बहुत आसानी से टाइप किये जा सकते हैं. आपको ऐसा डोमेन परचेस करना चाहिए। जिसमे 5-7 words से ज्यादा न हो. डोमेन नाम खरीदने से पहले आपको Domain के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए ।
- डोमेन की कीमत क्या होती है,
- डोमेन कितने प्रकार के होते हैं
- डोमेन को कब renew करवाया जाता है ,
- डोमेन कितने साल के लिए खरीदना चाहिए,
- यूनिक डोमेन कैसे खरीदें.
- डोमेन प्रोवाइड करवाने वाली बेस्ट कंपनी कौन सी है.
Hosting:-
Domain के बाद जो दूसरा सबसे महत्वपूर्ण है किसी website को बनाने के लिए वो है hosting, बिना होस्टिंग के आप वेबसाइट की कल्पना भी नहीं कर सकते. होस्टिंग किसे कहते है।
जिस तरह आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में हार्डडिस्क होती है उसमे आपका बहुत सारा पर्सनल डाटा सेव रहता है, फोटोज, वीडियोस, डाक्यूमेंट्स, पीडीऍफ़ फाइल्स etc. ।
उसी तरह जब आप एक वेबसाइट बना रहे हैं तो आप उसमे जो डाटा आर्टिकल, इमेजेज,आदि अपलोड करोगे उसके लिए वेबस्पेस चाहिए होता है. उसे वेब Hosting कहते हैं।
होस्टिंग खरीदने से पहले आपको बहुत ध्यान रखना पड़ता है इन बातों का की जिस कंपनी से आप होस्टिंग परचेस कर रहे हैं वो आपको कैसी सर्विस देती है. होस्टिंग का जो प्लान आप खरीद रहे है।
वो आपको कितना स्पीड देता है कितना ज्यादातर नए ब्लॉगर सस्ती वेबहोस्टिंग खरीद लेते है ये आपकी वेबसाइट पर bad इफ़ेक्ट डालता है. आपकी वेबसाइट रैंक नहीं हो पाती।
भारत में
एक टिप्पणी भेजें