love shayari hindi
मैने कहा की बहुत प्यार आता है तुम पर, वो मुस्कुरा के बोले ओर तुम्हे आता ही क्या है.
मैं जो चाहूँ तो अभी तोड़ लूँ नाता तुम से, पर मैं बुज़-दिल हूँ मुझे मौत से डर लगता है ..
ये मुझे चैन क्यूँ नही पड़ता, एक ही शख्स था जहाँ मे क्या.
मैं उसका हूँ, यह तो मैं जान गया हू लेकिन, वो किस का है, ये सवाल मुझे सोने नही देता
चलो अच्छा हुआ काम आ गयी दीवानगी अपनी, वरना हम ज़माने भर को समझाने कहाँ जाते
वो करम उंगलियों पे गिनते हैं, ज़ुल्म का जिनके कुछ हिसाब नही..
हम दूर तक यूँ ही नही पहुँचे फ़राज़, कुछ लोग कंधा देने आ गये थे....
अपने सिवा बताओ कभी कुछ मिला भी है तुम्हें, हज़ार बार ली हैं तुमने मेरे दिल की तलाशियाँ..
मेरी बहादुरी के किससे मशहूर थे शहर में, तुझे खो जाने के डर ने कायर बना दिया..
ज़िंदगी में इस से बढ़ कर रंज क्या होगा फ़राज़ उसका ये कहना की तू शायर है दीवाना नही...
वो मेरा सब कुछ हे बस मेरा मुक़द्दर नही, काश वो मेरा कुछ भी ना होता सिर्फ़ मुक़द्दर होता..
कुछ ऐसे हादसे भी ज़िंदगी मे होते हे दोस्त, इंसान बच तो जाता हे ,मगर ज़िंदा नही रहता.
कितनी फ़िक्र हे कूदरत को मेरी तन्हाई की, जागते रहते हे रातभर सितारे मेरे लिए.
तू खामोश क्यों है ये तो मालूम नही मगर दिल डूब सा जाता है जब तू खामोश होता है....
गुज़र गया वो वक़्त जब तेरे तलबगार थे हम. अब खुदा भी बन जाओ तो सजदा ना करेंगे..!
किसी की क्या मज़ाल थी जो कोई हमे खरीद सकता .हम तो खुद ही बिक गये खरीददार देखके
ज़िंदगी मे हमेशा नये लोग मिलेंगे, कहीं ज़्यादा तो कहीं कम मिलेंगे, ऐतबार ज़रा सोच कर करना, मुमकिन नही हर जगह तुम्हे हम मिलेंगे
आहिस्ता आहिस्ता आपका यकीन करने लगे हैं आहिस्ता आहिस्ता आपके करीब आने लगे हैं… दिल तो देने से घबराते हैं… मगर आहिस्ता आहिस्ता आपके दिल की कदर करने लगे हैं…
इतना ऐतबार तो अपनी धड़कानों पर भी हमने ना किया, जितना आपकी बातों पर करते हैं, इतना इंतेज़ार तो अपनी साँसों का भी ना किया, जितना आपके मिलने का करते हैं…
उन्हे चाहना हमारी कमज़ोरी है, उनसे कह नही पाना हमारी मजबूरी है, वो क्यूँ नही समझते हमारी खामोशी को, क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है…
ए दोस्त कभी मुझे भुला ना देना इस हस्ते हुए चेहरे को कभी रुला ना देना कभी किसी बात पर खफा हो भी जाओ पर मुझसे दूर होकर मुझे जुदाई की सज़ा ना देना
साथ अगर दोगे मुस्कराएँगे ज़रूर, प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएँगे ज़रूर, राह मे कितने काँटे क्यू ना हो आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएँगे ज़रूर
कुछ नशा आपकी बात का है, कुछ नशा धीमी बरसात का है, हमे आप यूही शराबी मत कहिए, ये दिल पर असर आपसे पहली मुलाकात का है…
कफस से ले के चमन तक है एक ही आलम, वो हवस है की हवा मे भी घुट के मर जाउ.
फर्याद कर रही है ये तर्सी हो निगाह, देखे हुए किसी को बहुत दिन गुज़र गये.
उनसे मिलने को जो सोचों अब वो ज़माना नही, घर भी कैसे जाउ उनके अब तो कोई बहाना नही,, मुझे याद रखना कही तुम भुला ना देना ,माना के बरसों से तेरी गली मे आना जाना नही,,
रूठी सी ज़िंदगी को मनाना तो आता है, लोगों को हसाना तो आता है, क्या हुआ जो ना बस सके किसी के दिल में, लोगों को अपने दिल में बसाना तो आता है.
क्या अच्छा- क्या बुरा क्या भला देखा, जब भी देखा तुझे अपने रु ब रु देखा, सोचा बहुत- भूलकर सोचु ना तुझे, जिस रात आँख लगी फिर तुझे हर सुबह देखा.
मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नही फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गीला नही
ओर कितने आँसू बहाऊ उस के लिए जिसको खुदा ने मेरे नसीब मैं लिखा ही नही
ना हीर की तमन्ना है, ना परियों पर मरता हूँ, एक भोली-भाली सी लड़की है मैं जिससे मोहब्बत करता हूँ।
उदासिया इश्क की पहचान हैं, मुस्कुरा दिए तो इश्क बुरा मान जाएगा
मेरी ज़िन्दगी की खुली किताब हो तुम मेरे जीने का एहसास हो तुम मेरे लिए एक प्यारा सा गुलाब हो तुम
रिश्तों की डोरी कमजोर होती है आँखों की बातें दिल की चोर होती है। खुदा ने जब भी पूछा दोस्ती का मतलब हमारी ऊँगली आपकी ओर होती है
लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे
खुदा की बरकत है मोहबब्त, मोहबब्त करो तो टूट के बिना खौफ के, बिना शर्म के, बिना सोच के अगर जीत गए तो क्या कहना, हारे भी तो बाजी मात नहीं
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है आज करूँगा में उनसे इकरार जिसकी सदियों से तम्मना की है उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार
आशु के बदले ख़ुशी क्या दोंगे काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोंगे हम तो आपसे जीवनभर का साथ चाहते है हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोंगे
गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं
ख्वाबों में आते हो तुम यादों में आते हो तुम जहाँ मैं जाऊ, जहाँ मैं देखु मुझे नज़र आते हो तुम
मुझे मालूम है ये ख्वाब झूठे है और ख्वाहिशे अधूरी है मगर जिन्दा रहने के लिए कुछ गलतफहमिया जरूरी है
प्यार में कोई दिल तोड़ता है, जिंदगी में कोई भरोसा तोड़ता है। जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखें जो खुद टूटकर दो दिलों को जोड़ता है
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें तुम बस मेरे दिल में रहो यहाँ कोई आता जाता नहीं
गुलाब लाये हैं तेरे दीदार के लिए पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे तू ऐसा खुबसूरत हिरा हैं कि कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो हम चाहे रहे या ना रहे
Ishq mohabbat shayariya hindi mein
हमने सुना है की इश्क इतना मन करोकी हुस्न सर पे सवार हो जाएमैं कहता हूँ की ए मैरे दोस्तइश्क इतना कर की पत्थरदिल को भी तुझसे प्यार हो जाए
मेरी चाहत ने उसे ख़ुशी दे दी, बदले में उसने मुझे सिर्फ़ खामोशी दे दी, ख़ुदा से दुआ मांगी मरने की लेकिन, उसने भी तड़पने के लिए जिन्दगी दे दी
जीने की चाहत नहीं फिर भी जी रहा हूँ, तेरी जुदाई का गम, न चाह कर भी पी रहा हूँ
दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता, हर रास्ते का मुकाम नहीं होता,अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ, तो कसम से कोई रिश्ता नाकाम नहीं होता
चाहत तेरी पहचान है मेरी, मोहब्बत तेरी शान है मेरी, हो के जुदा तुझसे क्या रह पाउँगा, तू तो आखिर जान है मेरी
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है, आप खुश रहे, मेरी क्या है, मैं तो आईना हूँ मुझे तो टूटने की आदत हैं
इश्क की चाहत बयां नहीं हो पाती हैं, चाहें कितनी क़िताबे लिख लो
मेरी चाहत की तू आजमाइश ना कर,ये इश्क है इबादत तू नुमाइश ना कर,रहने दे ये भ्रम कि तू साथ है हमेशा,भूल जाऊं मैं तुझे, तू फ़रमाइश ना कर
माना तुझको मुझसे इश्क़ अभी नहीं हैं, पर मेरी चाहत में कोई कमी तो नहीं हैं
नफ़रतों में वो बात नहीं जो चाहत-ए-इश्क को मिटा सके, अपने दिल के सच्चे प्यार को तुझे न दिखा सके
ऊतर के देख मेरी चाहत की गहराई में,सोचना मेरे बारें में रात की तन्हाई में, अगर हो जाएँ मेरी चाहत का एहसास तुम्हें, तो मिलेगा मेरा अक्स तुम्हें अपनी परछाई में
आपको अपना बनाने की, जरूरत है आपसे दिल लगाने की, आप हमें चाहें या ना चाहें हमारी तो चाहत है आप पर मर मिटने की
बहुत चाहेंगे तुम्हें, मगर भुला न सकेंगे, ख्यालों में किसी और को ला न सकेंगे,
किसी को देखकर आँसू तो पोछ लेंगे, मगर कभी आपके बिना मुस्कुरा न पायेंगे
ना हीर की तमन्ना है, ना परियों पर मरता हूँ, एक भोली-भाली सी लड़की है मैं जिससे मोहब्बत करता हूँ।
अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहां, तो हम तुमसे और तुम हमसे मोहब्बत करते
तड़प के देख किसी की चाहत में,तो पता चले कि इन्तजार क्या होता हैं,यूँ मिल जाए अगर कोई बिना तड़प के,तो कैसे पता चले कि प्यार क्या होता हैं
टूट सा गया है मेरी चाहत का वजूद, अब कोई अच्छा भी लगे तो इजहार नहीं करते
love shayari for couples in hindi
वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है, उसे ज़ुबान पर लाओ और बयां कर दो,आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ, हम बस सुने ऐसे बे-ज़ुबान कर दो
कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता हैकुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता हैकब तलक बयाँ करूँ दिल की बातहर सांस में अब तेरा एहसास आ जाता है.
खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते सदा खुशियां हो तेरे रास्ते हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरहखुश्बू फूलों का साथ निभाती है जिस तरह.
very heart-touching love shayari
अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता,तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता,यह करिश्मा है महोबत का..वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता!
जी चाहता हैं तुम से प्यारी सी बात हो,हसीं चाँद तारे हो, लंबी सी रात हो,फिर रात भर यही गुफ़्तगू रखे हम दोनों, तुम मेरी ज़िन्दगी हो, तुम मेरी कायनात हो
wallpaper hd love shayari hindi photo download
जो तू साथ न छोड़े ता-उम्र मेरा ए मेहबूबमौत के फ़रिश्ते को भी इनकार न कर दूं तो कहनाइतनी कशिश है मेरी मुहब्बत की तासीर मेंदूर हो के भी तुझ पे असर न कर दूं तो कहना
गुलाब की ख़ुशबू भी फीकी लगती हैकौन सी ख़ुशबू मुझमे बसा गई हो तुम।जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,ये कैसा ख़्वाब आँखों में दिखा गई हो तुम
लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकीआप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगेजब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगेमेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे
खुदा की बरकत है मोहबब्त, मोहबब्त करो तो टूट के बिना खौफ के, बिना शर्म के, बिना सोच के अगर जीत गए तो क्या कहना, हारे भी तो बाजी मात नहीं
आशु के बदले ख़ुशी क्या दोंगे काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोंगे हम तो आपसे जीवनभर का
साथ चाहते है हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोंगे
मुझे मालूम है ये ख्वाब झूठे है और ख्वाहिशे अधूरी है मगर जिन्दा रहने के लिए कुछ गलतफहमिया जरूरी है
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है आज करूँगा में उनसे इकरार जिसकी सदियों से तम्मना की है उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार.
गुलाब लाये हैं तेरे दीदार के लिए पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे तू ऐसा खुबसूरत हिरा हैं कि कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो हम चाहे रहे या ना रहे.
हमने सुना है की इश्क इतना मन करो की हुस्न सर पे सवार हो जाए मैं कहता हूँ की ए मैरे दोस्त इश्क इतना कर की पत्थर दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए.
खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी, अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी, ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी, बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर.
पलको से आँखो की हिफाजत होती है धडकन दिल की अमानत होती है ये रिश्ता भी बडा प्यारा होता है कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है.
ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए, ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए, तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी, ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत हो पूरी.
मैंने अपनी हर एक साँस तुम्हारी गुलाम कर रखी है, लोगो ने ये जिन्दगी बदनाम कर रखी है, अब ये आइना भी किस काम का मेरे, मैंने तो अपनी परछाई भी तुम्हारे नाम कर रखी है.!
romantic hindi shayari
मुझे लेते हो जब अपनी मुहब्बत की पनाहों में, ये जादू कैसा तुम करते खिची आती मै बांहों में, ये धड़कन तेज क्यों होती ये सांसे क्यों उखडती है मुझे जब देखते हो तुम निगाहों ही निगाहों में.!
है मौसम प्यार का, थोड़ा प्यार तो कर लो, करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो, रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमे चूम लो !
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो, जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो, दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता आप कल भी हमारी थी और आज बी हमारी हो !
काश की खुशियो की दुकान होती, उनमे हमारी थोड़ी पहचान होती, सारी खुशियाँ डाल देता तेरी दामन मे चाहे, उनकी कीमत हमारी जान क्यो न होती !
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें, अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें !
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी, ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जायेगी, थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे, ये ज़िंदगी ठहरेगी नहीं जो गुज़र जायेगी।
गिनते हो गलतियां मेरी कभी दिल पर हाथ रख कर पूछना कसूर किसका था..
मरने वाले तो एक दिन बिन बताए मर जाते है रोज़ तो वो मरते है जो खुद से ज़्यादा किसी को चाहते हैं…
हमें अपनी यादों से निकालोगे कैसे हम वो खुशबू हैं जो सांसों में बसते हैं खुद की सांसों को रोक पाओगे कैसे
गुलाब सी कोमलता हैं तेरे हाथों में उसकी महक बसी हैं तेरी साँसों में तू यूँ ही खिली रहे जनम-जनम तेरा ही नाम होगा हर दम मेरी दुआओं में…
आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते…
तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो जो मिले ख्वाब में वही दोलन हो किसलिए देखती हो शीशा… तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो…!
Pyar Bhari Shayariya Hindi Mein
तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं तेरे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं !
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम मेरे होठों की मुस्कान हो तुम धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए वो मेरी जान हो तुम !
True Love Shayari For Lovers
कभी हसाता है ये प्यार कभी रुलाता है ये प्यार हर पल की याद दिलाता है ये प्यार चाहो या न चाहो पर आपके होने का एहसास दिलाता है ये प्यार!
दिल उनके लिए ही मचलता है ठोकर खाता है और संभलता है किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा दिल मेरा है पर उनके लिए धडकता है!!
चले गए है दूर कुछ पल के लिए मगर करीब है हर पल के लिए कैसे भुलाएंगे आपको इक पल के लिए जब हो चूका है प्यार उमर भर के लिए!
किसी से मोहब्बत इतनी करना की कोई हद ना रहे उनपे ऐतबार इतना करना की कोई शक ना रहे वफां इतनी हो की कभी बेवफाई ना रहे और उनपे दुआ इतनी करना की कभी जुदाई ना रहे!
कितना अजीब अपनी ज़िन्दगी का सफर निकला सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला जिसके नाम अपनी ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला !
बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत!!
कोमल गुलाब का गुल हो तुम और उसमें बसे कांटे हैं हम ता उम्र तेरी हिफाज़त करेंगे मेरी खुशियाँ तेरी,मेरे होंगे तेरे गम!
romantic love shayari in hindi
सांस लेने से भी तेरी याद आती है हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है कैसे कहूँ की सांस से मैं ज़िंदा हूँजब की सांस से पहले तेरी याद आती है!!
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना एक रोज बाँहों में भर के प्यार करना मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना!!
जो प्यार का अहसास कैद करे तुझे भेजा हैं इसे क़ुबूल करेगी तू तो मेरी खुशनसीबी होगी और अगर ठुकरा भी दे तो बस छू कर मुझे लौटा देना जिंदगी भर यही यादें मेरी अपनी होंगी!
आज तुझे ये गुलाब देकरकहना हैं अपने दिल की बात तू ही हैं जिसके लिए ये दिल धड़कता हैं क्या दोगे तुम जनम भर मेरा साथ???
Ishq mohabbat shayari in hindi
आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी हमें हर कदम पर आपकी ज़रूरत है!!
एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको एक बार ये बता दो के हमारा इन्तजार है तुमको जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उलफत बस कहो की हमारी इस बात का इतबार है तुमको!!
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी!!
दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है तेरे इंकार के बाद भी इंतजार तो है अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते पर आज भी ये दिल बेकरार तो है!!
true love shayari in hindi
यूँ हर पल सताया न कीजिये यूँ हमारे दिल को तडपाया न कीजिये क्या पता कल हम हों न हों इस जहाँ में यूँ नजर हमसे आप चुराया न कीजिये!!
ना जाने क्यों जब ये हवाएं मुझे छू कर गुज़रती है दिल पे एक दस्तक सी दे जाती है शायद इशारो में कहती है तुम आने वाले हो या फिर युही मुझे बहला कर चली जाती है!!
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो दूरियों के होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो!!
अजीब सी खुशी है आप में की हम आप के ख्यालों में खोए रहते हैं ये सोच कर के आप खवाबो में आओगे हम दिन में भी सोये रहते हैं!!
जानती हो गुलाब से हंसीं क्या हैं इस दुनियाँ में तेरी मीठी मुस्कान आप यूँ ही हस्ते रहना हमेशा
love shayari for lovers in hindi
बस एक छोटी सी हाँ कर दो हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में है उनको जुबान पर लाओ और बयान कर दो!
Romantic Love Shayari In for GF / BF
हम तो तेरी आवाज़ से प्यार करते हैं, तस्सवुर में तेरे तन्हाइयों से प्यार करते हैं, जो मेरे नाम से तेरे नाम को जोड़े ज़माने वाले, उन चर्चों से अब हम प्यार करते हैं।
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर, की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं, मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की, मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
love shayari
आप होते जो मेरे साथ तो कैसा होता, बात बन जाती अगर बात तो कैसा होता, सबने माँगा है मुझसे मुहब्बत का जवाब, आप करते जो सवालात तो कैसा होता
I love you shayariya
दिल ही दिल में तुम्हें मोहब्बत करते हैं, चुप-चाप प्यार का इजहार करते हैं, ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं, पर पाने की कोशिश बार-बार करते है।
ROMANTIC SHAYARI IN HINDI
न जाने कैसा ये तीर जिगर के पार हुआ, न जाने क्यों ये दिल बेकरार हुआ, जब से देखा है तुझे न जाने क्यों तुझसे इतना मुझे प्यार हुआ।
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है, मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है, इक पल भी नही रह सकते बिन तेरे, धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है।
Mohabbat bhari shayari hindi mein
तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है, क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है, न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में, अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है।
बहारें जब खिलती हैं तब फूल खिलते जाते हैं, इश्क जवां होता है और दो दिल मिलते जाते हैं, इश्क की राह भी बहुत अजीब होती है, आंखों से लफ्ज़ बयां होते हैं और होंठ सिल जाते हैं।
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है, दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है, तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम, मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
romantic love shayari for lovers
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये, एक बार जी के तो देखो हमारे लिये, दिल की क्या औकात आपके सामने, हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!
वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है, ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार होता है, निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये, ऐसा इत्तेफाक सिर्फ एक बार होता है।
ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए ।
अपनी हर सांस में आबाद किया है तुमको, ऐ मेरी जाना बहुत याद किया है तुमको, मेरी जिंदगी में तुम नहीं तो कुछ भी नहीं, अपनी जिंदगी से बढ़कर प्यार किया है तुमको।
तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है, तेरे बिना दिल को चैन कहाँ आता है, तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन, तेरा बिना यह संसार सूना सूना नज़र आता है।
दिल की यादों में सवारूं तुम्हे, तुम दिखे तो आँखों में उतारूँ तुम्हे, तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊं, सो जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूँ तुम्हे।
मेरी आँखों में मोहब्बत की चमक आज भी है, फिर भी मेरे प्यार पर उसको शक आज भी है, नाव में बैठ कर धोये थे उसने हाथ कभी, पानी में उसकी मेहँदी की महक आज भी है।
मेरी दीवानगी की कोई हद्द नहीं, तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं, मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का, तेरे सिवा मुझपर किसी का हक्क नहीं।
love shayari in hindi
हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क जन्नत की सैर करा देता है इश्क दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क !
लिख दूँ तो लफज़ तुम हो, सोच लूँ तो ख्याल तुम हो, माँग लूँ तो मन्नत तुम हो, और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।
beautiful love shayari in hindi
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने ! तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने ! दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल ! दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने !!
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो, देर हो गयी याद करने में जरूर, लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो..
Cute love shayari in hindi
उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी,उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी,एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है, दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो…
नाम तेरा ऐसे लिख चुके हैं, अपने वजूद पर कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए, तो भी दिल धड़क जाता है।
romantic love shayari for gf bf
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है! कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है! पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से, तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है!
मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए, मेरा हाथ तन्हा है तेरा हाथ चाहिए, हसरत-ए-ज़िन्दगी को तेरी ही सौगात चाहिए, मुझे जीने के लिए तेरा ही बस साथ चाहिए।
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे, तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे, तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे, तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।
love shayari for lovers in hindi
प्यार की जंग में जो खुद ही हार जाते हैं वही तो जिंदगी में अपना प्यार पाते हैं। दुनिया कहती रहे बातें इधर -उधर की मुहब्बत को पाकर वह खुद मुस्कराते हैं !
मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम, तुम से ही तो मैं हूँ, मेरी पहचान हो तुम, मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम, सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम!
हर दर्द की दवा हो तुम, आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम, तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी, क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम
उदासिया इश्क की पहचान हैं, मुस्कुरा दिए तो इश्क बुरा मान जाएगा!!
इश्क़ का दस्तूर ही ऐसा हैं जो इस को जान लेता हैं ये उसकी जान लेता हैं!
इश्क़ हो तो चाहत अपने आप बढ़ जाती हैं, दिल की बातें होठों तक अपने आप आ जाती हैं
किसी को क्या बतायें कि कितने मजबूर है हम, चाहा था सिर्फ़ एक तुमको और अब तुम से ही दूर है हम
प्यार में दो पल की जिंदगी बहुत है एक पल की हंसी और एक पल की ख़ुशी बहुत है ये दुनिया मुझे जाने या ना जाने तेरी आँखें मुझे पहचाने यही बहुत है !!
हर ख़ुशी से खूबसूरत आपकी हर शाम कर दूँ अपना प्यार और दोस्ती आपके नाम कर दूँ मिल जाये अगर दोबारा ये जिंदगी तो हर बार ये जिंदगी आपके नाम कर दूँ
तुम्हारी चाहत में मिट चले हम, कभी तो पलके उठा के देखों, बना दे शायर जो किसी को वो चोट जरा तुम भी खा के देखों
romantic shayari in hindi
आँखों में रहने वालों को याद नहीं करते दिल में रहने वालों की बात नहीं करते हमारी तो रूह में बस चुके है आप तभी तो मिलने की फरियाद नहीं करते !
तुझे चाहते है ऐ सनम बस तेरी आरज़ू है तू जिंदगी है मेरी तू मेरी हर ख़ुशी है मुझे दुनिया से गरज क्या तू मेरी जुस्तजू है बस तेरे नाम से हमदम मेरी दुनिया मेरी रौशनी है !
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है, दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है, तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम, मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
टूट सा गया है मेरी चाहत का वजूद, अब कोई अच्छा भी लगे तो इजहार नहीं करते
जिन्दगी कितनी ख़ूबसूरत होती, अगर तेरी चाहत अधूरी ना होती, कुछ उलझने कुछ मजबूरियाँ होती बेशक मगर प्यार में इतनी दूरी ना होती
तेरी खुशियों पर मुस्कराने को जी चाहता है, हो तुझे दर्द तो उदास होने को जी चाहता है, तेरी मुस्कराहट ही इतनी प्यारी है कि, तुझे बार बार हसाने को जी चाहता है।
love shayari for couples
राह देखेंगे ना दुनिया से गुजरने वाले जब से इस दिल पर तुम्हारा नाम आया है एक सुरूर सा हर वक़्त हम पे छाया है ना जाने ये प्यार का नशा है या कुछ और हर जगह हमें बस आपका ही चेहरा नजर आया है
Best Love Shayari In Hindi For Lover
दिल❤ मैं हर राज़ दबा कर रखते है, होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है, ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है, इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है।
मेरे सपनो के घर में मेरी सिर्फ तू ही एक दिलरुबा है… भले ही हजारो Friend_request ☺ आ जाए लेकिन इस दिल ❤ को सिर्फ तू ही Accept ✔ है !
Naino Main Tum Bas Gaye Ho
दिल में छुपी यादों में संवारूँ तुझको, तू दिखे तो आँखों में उतारूँ तुझको, तेरे नाम को लव पर ऐसे सजाया है, सो भी जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझको।
तूने मोहब्बत, मोहब्बत से ज्यादा की थी, मैंने मोहब्बत तुझसे भी ज्यादा की थी, अब किसे कहोगे मोहब्बत की इन्तेहाँ, हमने शुरुआत ही इन्तेहाँ से ज्यादा की थी।
दर्द का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो, अपनी आँखों में किसी को उतार कर देखो, चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे, ये एहसास जानना हो तो दिल हार कर देखो।
साथ तेरा जो मिला तो दिल में सुकून सा लगने लगा❤️ तेरा ना छोड़ेंगे साथ कभी हर पल ख़्वाब सजने लगा❤️
किसी उदास मौसम में, मेरी आँखों पे वो हाथ रख दे अपना, और हस्ती हुई कह दे, पहचान लो तो हम तुम्हारे ना पहचानो तो तुम हमारे..
बदलना आता नहीं हमे मौसम की तरह, हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं, ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक, कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं।
सुनो जान हमें ये दिल हारने की बीमारी ना होती अगर आपकी दिल जीतने की अदा इतनी प्यारी ना होती
तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे ❤दिल में… रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में
इश्क़ सभी को जीना सीखा देता हैं, वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता हैं, इश्क़ नहीं किया तो करके
देखो, जालिम हर दर्द सहना सीखा देता हैं !
वो बस अपने मुनाफे का बाजार समझते हैं, इश्क़ को इश्क़ नहीं कारोबार समझते हैं !!
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है! कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है! पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से, तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है!
अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहां, तो हम तुमसे और तुम हमसे मोहब्बत करते
तड़प के देख किसी की चाहत में, तो पता चले कि इन्तजार क्या होता हैं, यूँ मिल जाए अगर कोई बिना तड़प के, तो कैसे पता चले कि प्यार क्या होता हैं
दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता, हर रास्ते का मुकाम नहीं होता, अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ, तो कसम से कोई रिश्ता नाकाम नहीं होता
चाहत तेरी पहचान है मेरी, मोहब्बत तेरी शान है मेरी, हो के जुदा तुझसे क्या रह पाउँगा, तू तो आखिर जान है मेरी
Ishq mohabbat shayariya hindi mein
बिन बात के ही रूठने की आदत हैं, किसी अपने का साथ पाने की चाहत है, आप खुश रहे, मेरी क्या है, मैं तो आईना हूँ मुझे तो टूटने की आदत हैं
इश्क की चाहत बयां नहीं हो पाती हैं, चाहें कितनी क़िताबे लिख लो
जीने की चाहत नहीं फिर भी जी रहा हूँ, तेरी जुदाई का गम, न चाह कर भी पी रहा हूँ
मेरी चाहत ने उसे ख़ुशी दे दी, बदले में उसने मुझे सिर्फ़ खामोशी दे दी, ख़ुदा से दुआ मांगी मरने की लेकिन, उसने भी तड़पने के लिए जिन्दगी दे दी
Pyar Hai To Zindagi Hai
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो; मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो; मुझे
बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना; मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो।
मोहब्बत की भी देखों ना, कितनी अजीब कहानी है, जहर तों पिया मीरा ने, फिर भी राधा ही दिल की रानी हैं।
आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम, चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम, धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में, फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम।
दिल के हर कोने में बसाया है आपको, अपनी यादों में हर पल सजाया है आपको, यकीं न हो तो मेरी आँखों में देख लीजिये, अपने अश्कों में भी छुपाया है आपको।
Ashqo Me Chupaya Hai Aapko
वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है, जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है,निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये, ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है।
रह न पाओगे भुला कर देख लो, यकीं न आये तो आजमा कर देख लो, हर जगह महसूस होगी मेरी कमी, अपनी महफ़िल को कितना भी सजा कर देख लो।
नज़रें मिले तो प्यार हो जाता है , पलकें उठे तो इज़हार हो जाता है ❤❤ ना जाने क्या कशिश है चाहत में , के कोई अनजान भी हमारी ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता है।❤❤
उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो; जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न करो; इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है; इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो !!
Mohabbat Bhari Shayari In Hindi
दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार नहीं, कैसे कह दूँ कि मुझे तुमसे प्यार नहीं, कुछ शरारत तो तेरी निगाहों में भी थी, मैं अकेला ही तो इसका गुनाहगार नहीं।
ये हालत हमारी हो गयी तुमसे मिलने के बाद, ज़िन्दगी प्यारी हो गयी है तुमसे मिलने के बाद, हर चीज़ में अजब रंग है मोहब्बत का, हर चीज प्यारी हो गयी है तुमसे मिलने के बाद।
चाहत की कोई हद नहीं होती हैं, सारी उम्र भी बीत जाएँ, तब भी कोई मोहब्बत कम नहीं होती हैं !
उस पगली की मौहब्बत❤️ का अंदाज भी बड़ा नटखट है, बाहों में भर कर कहती है की संभालो अब मुझको
उन्हें देखा फिर से दर्द उठा… पर उन्हें देखे बगैर रहा भी नहीं ज़ाता…
ऐसा क्यूं करती है तू ऐ ज़िदंगी… क्या तुम्हे हमसे ख़ेले बगैर रहा नहीं जाता…!
क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद, किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद, क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग, मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद।
ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है, हाथों में किसी का हाथ काफी है, दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता, प्यार का तो बस अहसास ही काफी है।
ना हीर की तमन्ना है, ना परियों पर मरता हूँ, एक भोली-भाली सी लड़की है, मैं जिससे मोहब्बत करता हूँ।
गम में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत, दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत, जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में, तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत।
मैंने तो सिर्फ तुझ से मोहब्बत करने की दुआ मांगी है, मैंने तो हर दुआ में सिर्फ तेरी वफ़ा मांगी है, ये ज़माना लाख जले हमारी मोहब्बत से, मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की सजा मांगी है।
हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन, जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन, या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत, वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन?
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे, तू बहुत देर से मिला है मुझे, तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल, हार जाने का हौसला है मुझे
ये नज़र भी कमाल कर गई तेरी मेरी मोहोब्बत को सर-ऐ-आम कर गई अब तो लोग भी राह चलते पूछते है हमसे तेरी चाहत हमें बदनाम कर गई
जिन्दा हो तो जिन्दा नजर आना जरूरी हैं, इश्क़ करते हो तो जताना जरूरी हैं !!
जब अपना तुम्हें बना ही लिया, कौन डरता है फिर ज़माने से, तुम भी दुनिया से दुश्मनी ले लो, दोनों मिल जाएं इस बहाने से।
इश्क़ में हर लम्हा ख़ुशी का एहसास बन जाता हैं, दीदार-ए-यार भी ख़ुदा का दीदार बन जाता हैं
ऐ ख़ुदा तू कभी इश्क़ न करना बेमौत मारा जाएगा, हम तो मर के भी तेरे पास आते हैं पर तू कहाँ जाएगा !
मेरी चाहत की तू आजमाइश ना कर, ये इश्क है इबादत तू नुमाइश ना कर, रहने दे ये भ्रम कि तू साथ है हमेशा, भूल जाऊं मैं तुझे, तू फ़रमाइश ना कर
नफ़रतों में वो बात नहीं जो चाहत-ए-इश्क को मिटा सके, अपने दिल के सच्चे प्यार को तुझे न दिखा सके
ऊतर के देख मेरी चाहत की गहराई में, सोचना मेरे बारें में रात की तन्हाई में, अगर हो जाएँ मेरी चाहत का एहसास तुम्हें, तो मिलेगा मेरा अक्स तुम्हें अपनी परछाई में
चाहत है आपको अपना बनाने की, जरूरत है आपसे दिल लगाने की, आप हमें चाहें या ना चाहें हमारी तो चाहत है आप पर मर मिटने की
बहुत चाहेंगे तुम्हें, मगर भुला न सकेंगे, ख्यालों में किसी और को ला न सकेंगे, किसी को देखकर आँसू तो पोछ लेंगे, मगर कभी आपके बिना मुस्कुरा न पायेंगे